इसलिए एक ही जगह लोग स्नान करने के लिए इकट्ठा ना हो। 45 किलोमीटर का महाकुंभ क्षेत्र पूरा पुण्य स्थल है और इस दौरान इस क्षेत्र में कोई भी स्नान करेगा तो उसे वही पुण्य लगेगा।
साथ ही खुशवंत सभरवाल ने कहा कि अभी महाकुंभ बहुत लंबा चलेगा, 26 फरवरी तक मेला चलेगा। इसलिए रुक-रुक कर स्नान करने जाएं।
प्रत्याशी खुशवंत सभरवाल ने कहा कि अभी 2 दिन पहले ही मैं भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने गया था जहां पर लोगों की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा गया था लेकिन अचानक से हुए इस हादसे ने मुझे झकझोर के रख दिया है।
Posted By: BEBAK INDIA
Copyright © BEBAK INDIA 2024