Health

Dharali market completely destroyed due to flood in Kheerganga in Uttarkashi

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के अनुसार उत्तरकाशी में अतिवृष्टि अथवा बादल फटने से खीरगंगा में आई बाढ़ से धराली बाजार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस प्राकृतिक आपदा में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है, वहीं हर्षिल हैलीपैड के आसपास के क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही आईआरएस सिस्टम को सक्रिय किया गया है सेना,एसडीआरएफ।

एनडीआरएफ, पुलिस, एम्बुलेंस 108, चिकित्सा दल एवं जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद है।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखते हुए तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए है, राहत एवं बचाव कार्य को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए।

सुरक्षित बचाये गये लोगों के लिए बनाए गए राहत शिविर में भोजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही एम्बुलेंस,108 व डॉक्टर की टीम यथा समय मौके पर तैनात करने के भी निर्देश दिए गये हैं।

साथ ही हर्षिल एवं झाला स्वास्थ्य केंद्र में बैड,ऑक्सीजन, दवाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही जिला अस्पताल में डॉक्टर को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।

जनपद में लगातार हो रही तेज वर्षा से नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने से नदी के तटवर्ती क्षेत्रो में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने एवं पुलिस प्रशासन को लोगो को सचेत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा भारी अतिवृष्टि से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर मलबा और बोल्डर आए हुए है।

जिससे मार्ग अवरुद्ध है। सड़क मार्ग को युद्ध स्तर पर सुचारू करने के निर्देश बीआरओ को दिए।

Dharali market completely destroyed due to flood in Kheerganga in Uttarkashi Dharali market completely destroyed due to flood in Kheerganga in Uttarkashi

What's your reaction?

0
AWESOME!
AWESOME!
0
LOVED
LOVED
0
NICE
NICE
0
LOL
LOL
0
FUNNY
FUNNY
0
EW!
EW!
0
OMG!
OMG!
0
FAIL!
FAIL!

Comments

Leave a Reply